ख्वाजा कामरान के बड़े पुत्र ख्वाजा सलमान नासरी ने बताया कि उनके पिता की बुधवार रात्रि में अचानक हालत बिगड़ने पर उनको उपचार के लिए ले जाते समय निधन हो गया। ख्वाजा कामरान मोहल्ला क़ाज़ी में ओशियन व्यू एकेडमी के संस्थापक के साथ अपना व्यवसाय करते थे। ख्वाजा कामरान के तीन भाई और 3 पुत्र है। उनकी नमाज़े जनाज़ा बृहस्पतिवार प्रातः 8रू30 बजे मोहल्ला क़ाज़ी जी की मस्जिद में उनके बड़े पुत्र ख्वाजा सलमान नासरी ने अदा कराई। सुपुर्द-ए-खाक दरगाह हज़रत शाहविलायत साहब मंगलौर में किया गया।
सज्जाद हुसैन एडवोकेट संरक्षक उर्दू तालिमी बोर्ड ने बताया कि ख्वाजा कामरान नासरी बड़े मिलनसार, खुशख्लाक़,नमाज़ी परहेज़गार व्यक्ति थे। रूहानी महफ़िलो में जागरूक रहते थे। इस अवसर पर दानिश सिद्दीकी, नवेद उल हक सिद्दीकी, ख्वाजा अफ़नान नासरी,जुनैद सज्जाद,मौ०मुज़म्मिल,आरिफ उस्मानी,ख्वाजा श्यान नासरी के अलावा शहर के सामाजिक, राजनीतिक, पत्रकार व पार्षदों ने उनके लिए दुआये मग़फ़िरत की।