अपहरण के मुकदमे में वांछित शातिर दबोचा
सहारनपुर। अपहरण के मुकदमें में फरार चल रहे एक शातिर को थाना सरसावा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर के द्वारा चलाये गये अपराधियो की गिरफ्तारी व धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में दौराने चैकिंग एसआई नरेश कुमार भाटी द्वारा मय हमराही के साथ यमुनानगर से गत 25 जनवरी 2022 से अपहरण के मुकदमा अपराध संख्या 043/2022 धारा-366 आईपीसी में फरार एक अभियुक्त शहजाद पुत्र शब्बीर उर्फ लीला नि0दृग्राम बाप्पा थाना रादौर यमुनागर, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।