पथ संचालन के दौरान पुष्प वर्षा कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एडवोकेट मुकुल गुप्ता, प्राचीन कला विदा प्रमुख अर्चना रानी, भू अलंकरण विदा प्रमुख श्रीमती विदिता एवं मीनू पूरी, तरुण गोयल, पोरस जैन, पवन कुमार सिंघल, निहार सिंघल, हर्षित, नीरज, अर्पित आदि उपस्थित रहे। मुख्य प्रशिक्षक देवेंद्र राणा, आनंद मेहता, अमित पांचाल, यशोदा रानी, सुमित शर्मा, अश्वनी सैनी, लवी जोशी, गौरव वर्मा का सहयोग रहा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन, पुष्प वर्षा से किया स्वागत
सहारनपुर। आज नव संवत्सर के पावन अवसर पर संस्कार भारती जिला सहारनपुर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन कार्यक्रम के दौरान पुष्पवर्षा कर विभिन्न जगहों पर स्वयँसेवको का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इससे पहले संस्कार भारती की बैठक करते हुए जिला अध्यक्ष एडवोकेट मुकुल गुप्ता ने कहा कि पथ संचलन हमारे शरीर को स्वस्थ तो रखता ही है, साथ ही समाज की एकता व निष्ठा को प्रदर्शित करता है।संघ का यह कार्य मिलजुलकर कार्य कर रक्षा की प्रेरणा देता हैं। पथ संचलन के माध्यम से स्वयं सेवक का शरीर स्वस्थ तो होता ही है, साथ ही उसमें अनुशासन की भावना जागृत होती है।