राम गोपाल वर्मा की लेस्बियन फिल्म 'खतरा' को थिएटर्स ने रिलीज करने से किया मना, ये है वजह

राम गोपाल वर्मा की फिल्म खतरा (डेंजरस) 8 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म लेस्बियन स्टोरी है। इसे सेंसर बोर्ड से A सर्टिफिकेट मिला है। अब राम गोपाल वर्मा का कहना है कि कई थिएटर्स ने फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया है क्योंकि यह लेस्बियन थीम पर है। फिल्म में अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड रोल प्ले कर रही हैं। RGV ने इस पर ट्वीट भी किया है और लिखा है कि यह LGBT कम्यूनिटी के खिलाफ है। इसके साथ उन्होंने एलजीबीटी कम्यूनिटी के साथ लोगों से रिक्वेस्ट की है कि जिन सिनेमाहॉल्स ने इनकी स्क्रीनिंग को मना किया है उनके मैनेजमेंट के खिलाफ आवाज उठाएं।

राम गोपाल वर्मा कुछ सिनेमाहॉल मैनेजमेंट से नाराज हैं और उनके खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है, पीवीआर और आइनॉक्स मेरी फिल्म खतरा की स्क्रीनिंग के लिए मना कर रहे हैं क्योंकि फिल्म का थीम लेस्बियन है और यह तब है जब सुप्रीम कोर्ट ने सेक्शन 377 हटा दिया है और सेंसर ने भी फिल्म को पास कर दिया है। यह साफ तौर पर उनके मैनेजमेंट का एलजीबीटी कम्यूनिटी के खिलाफ होना है।

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मैं न सिर्फ LGBT कम्यूनिटी बल्कि हर किसी से रिक्वेस्ट करता हूं कि पीवीआर और आइनॉक्स के खिलाफ खड़े हों क्योंकि यह मानव अधिकारों का हनन है। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा है, मैं न सिर्फ LGBT कम्यूनिटी बल्कि हर किसी से रिक्वेस्ट करता हूं कि पीवीआर और आइनॉक्स के खिलाफ खड़े हों क्योंकि यह मानव अधिकारों का हनन है।