कालिंजर दुर्ग से सटे कालिंजंरी पहाड़िया पर लगी आग
बांदा/कालिंजर। कालिंजर दुर्ग में देर रात आग लग गई। सुबह होते-होते पहाड़िया के काफी क्षेत्र में आग फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए अभी तक वन विभाग के द्वारा कोई भी उपाय नहीं किए गए। जबकि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग कालिंजर दुर्ग की ओर बढ़ रही है परंतु जिम्मेदार विभागो को कोई परवाह नहीं हैं। कालिंजर वन विभाग में तैनात डिप्टी लालजी से बात की तो उन्होंने बताया कि हमें कोई जानकारी नहीं है कि आग लगी हुई है। मैं अभी फारेस्ट गार्डों को भेज रहा हूं।