क्या है प्रोस्टेट कैंसर
प्रोस्टेट कैंसर एक गंभीर बीमारी है जो हर साल हजारों पुरुषों को प्रभावित करती है। लगभग 60 प्रतिशत मामले 65 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों में होते हैं। प्रोस्टेट ग्रंथि एक अखरोट की आकार की ग्रंथि होती है जो कि सिर्फ पुरुषों में पेट के निचले हिस्से मेंपाई जाती है। इस ग्रंथि में जिस तरल पदार्थ का निर्माण होता है उसे सीमन के नाम से जाना जाता है। जब प्रॉस्टेट ग्रंथि मे कोशिकाओं का विकास असामान्य तरीके से होता है तो उसे प्रोस्टेट कैंसर के नाम से जाना जाता है।
बैक्टीरिया है कैंसर का कारण
यूरोपीय यूरोलॉजी ऑन्कोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन की मानें तो बैक्टीरिया और वायरस कैंसर का कारण बन सकते हैं। अध्ययन में यह बात सामने आई कि जिन पुरुषों में एक या अधिक बैक्टीरिया थे, उनके मूत्र या प्रोस्टेट में कोई भी बैक्टीरिया नहीं होने वाले पुरुषों की तुलना में उनके प्रारंभिक चरण के कैंसर के गंभीर बीमारी में बदलने की आशंका लगभग तीन गुना अधिक थी।
पुरुषों को ही होती हैये बीमारी
इस बीमारी के साथ सबसे खतरनाक बात ये है कि जब तक यह पूरी तरह फैल न जाए, तब तक इस बीमारी का अहसास नहीं होता। शुरुआती स्तर पर यह सिर्फ पीयूष ग्रंथि तक ही सीमित रहता है। लेकिन अगर इसका सही समय पर पता लगाकर उपचार ना किया जाए तो यह आस-पास के अंगों में भी फैलने लगता है। यह कैंसर पुरुषों में ही होता है।
क्या है प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण
कमर के निचले हिस्से में तेज दर्द होना
पेशाब करते समय दिक्कत होना
वीर्य में खून आना
बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना
बैठने पर दर्द या बेचौनी होना
हड्डी मे दर्द होना