चित्रकूट जनपद के मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत जंगलों में इस समय भीषण आग का खतरा बना हुआ है जिसकी वजह से जंगलों के बॉर्डर से सटे हुए गांव के खेतों में किसानों को अपनी खेती नष्ट होने का भारी खतरा समाया हुआ है।
जंगल में लगी आग की जानकारी के अनुसार गिदुरहा पंचायत स्थिति गिदुरहा गांव में वन विभाग के रेस्ट हाउस तक पहुंची आग से किसानों के खेत और खलिहान भी हो सकते हैं आग से प्रभावित, अब देखना यह होगा क्या जिले के जिम्मेदार जिलाधिकारी व वन विभाग के अधिकारी इस समस्या से जंगलों के किनारे बसे गांवों के किसानों की फसल को आग से बचाने में क्या भूमिका आग करते है।
सरकारी हॉस्पिटल राजापुर में जनसत्ता दल चित्रकूट टीम द्वारा मरीजों को फल बाटकर जाना हाल आज जनसत्ता दल चित्रकूट टीम द्वारा राजापुर सरकारी हॉस्पिटल में जाकर मरीजों का हाल चाल जाना और साथ में फल वितरित किया वहां के कर्मचारियों को साफ सफाई और किसी मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो उसके लिए कहा गया।
वहां जिला अध्यक्ष (पिछड़ाप्रकोष्ठ) संदीप सिंह पटेल जय शर्मा मीडिया प्रभारी, भूपेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) आशीष पांडे ,जिला सचिव (युवा मोर्चा) अंशु सिंह , (मंडल उपाध्यक्ष) सरधुआ गोलू सिंह, मंडल (अध्यक्ष सरधुआ) विश्वकर्मा, जिला सचिव (पिछड़ा प्रकोष्ठ) आयुष सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष (छात्र प्रकोष्ठ) और अन्य लोग मौजूद रहे ।