पीएम जॉनसन ने कहा कि बुधवार को इस मामले में केस दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक जो शख्स सदन में पॉर्न देखता हुआ पकड़ा गया वो दरअसल बोरिस जॉनसन की ही कंजर्वेटिव पार्टी का सांसद है। हालांकि वो कौन है इसके नाम का खुलासा होना अभी बाकी है। बोरिस जॉनसन का कहना है कि इस मामले में तय पूरी जांच और कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि ब्रिटेन के पीएम भी इन दिनों जांच का सामना कर रहे हैं। उनपर लॉकडाउन के दौरान पार्टी करने का आरोप है। बॉरिस जॉनसन ने कहा था कि वो जानबूझूकर पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। ब्रिटेन की संसद अब बोरिस जॉनसन के इसी दलील की जांच कर रही है कि वो सच बोल रहे हैं या नहीं। बोरिस जॉनसन पर लॉकडाउन के नियम तोड़ने को लेकर जुर्माना भी लग चुका है। इसके अलावा खास बात ये कि अक्टूबर में ब्रिटेन में आम चुनाव होने हैं।