एसएसपी ने किया बाइक शोरूम चोरी का खुलासा
’सहारनपुर’। थाना बड़गांव प्रभारी सुभाष चंद गौतम ने स्वम अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के सहयोग से हिरो बाईक के शोरूम में हुई चोरी का खुलासा करते हुए छह शातिर चोरों को बाईकों के पार्टस एवम सामान के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जिसका खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान किया।आपको बता दें,कि आखिर मामला क्या था।बीते दिनो 12 व 13 फरवरी की रात्रि में हीरो बाईक एजेन्सी युग आटो मोबाईल्स नानौता देवबन्द रोड बडगाँव के शोरूम में चोरी होने पर शोरूम मालिक अजय पुत्र भोपाल सिंह निवासी ग्राम दल्हेडी द्वारा थाना बडगाँव पर एक लिखित तहरीर सूचना दी गई थी,कि कुछ चोर उसके शोरूम से बाईके एवम अन्य सामान चोरी कर ले गये।जैसे ही यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के संज्ञान में आया तो उन्होंने उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए चोरो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बडगाँव प्रभारी सुभाष चंद गौतम एवं क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया।इधर थाना प्रभारी सुभाष चंद गौतम ने भी हरकत में आते ही मामले का खुलासा करने हेतु अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के साथ चोरों की तलाश में दबिशे देनी शुरू कर दी।क्राईम ब्रांच एवं थाना बडगाँव पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर सर्विस रोड चरथावल रोड तिराहे से ग्राम बुडढा खेडा थाना बडगाँव की तरफ से उपरोक्त घटना को कारित करने वाले 6 शातिर चोरों जावेद खान पुत्र हबीब खान निवासी गढीपचौडा थाना कोतवाली नगर जनपद मु,नगर,वीरेन्द्र कश्यप पुत्र ओमपाल निवासी अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मु,नगर,नीरज कुमार पुत्र किरनपाल निवासी अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मु,नगर,रजनीश पुत्र श्यामू निवासी अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मु,नगर,राहुल कुमार पुत्र राजेन्द्र अकबरगढ थाना चरथावल जनपद मु,नगर तथा रविन्द्र पुत्र करम सिंह निवासी ग्राम उनाली थाना कुतुबशेर को चोरी किये गये लाखों रूपये के सामान मोटर साईकिल के पार्टस,1 इन्वर्टर,2 बैट्रा,1 एलईटी,1 प्रिन्टर,1 मोनिटर,एवम 2 अवैध तमंचे,2 जिन्दा तथा 1 खोखा कारतूस,4 अदद चाकू सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल कर ली।जिसका खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा करते हुए पत्रकारो बताया,कि पुलिस द्वारा सख्ती के साथ पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तगणो ने बताया कि चुनाव के समय हम सभी लोगो ने हीरो मोटर साईकिल के शोरूम कस्बा बडगाँव से शोरूम की पीछे से दीवार उखाडकर अन्दर रखा इसपेयर पार्टस, इन्वर्टर, बैट्रा, एलईडी, मोनिटर, प्रिन्टीर, मोटर साईकिल की व्हील आदि सामान चोरी कर ले गये थे। इसके अलवा हमारे द्वारा रात्रि में किसानो की टयूवेल के मोटर भी चोरी किये गये है।अभियुक्त रविन्द्र द्वारा बताया गया कि मै पहले भी चोरी के मामलो में थाना नागल,थाना देवबन्द,थाना आर्दश मण्डी जनपद शामली एवं थाना झबरेडा उत्तराखण्ड के आदि थानो से भी जेल जा चुका हॅू।चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना बड़गांव प्रभारी सुभाष चन्द्र गौतम के अलावा,थाने के एसआई प्रमोद कुमार,विजय पाल सिह,कांस्टेबल आदेश तथा राहुल के अलावाघ् क्राईम ब्रांच प्रभार,जयबीर सिंह,अजय प्रसाद गौड,अजब सिंह,अमरदीप सिंह,यशपालसिंह,अकुंर,अफजाल अहमद,विनित हुडडा एवम मोहित कुमार शामिल रहे।