अली गोनी और जैस्मिन भसीन का हुआ ब्रेकअप?, एक्टर के पोस्ट को देख घबराए फैंस

छोटे पर्दे के पॉपुलर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन के फैंस काफी वक्त से टेंशन में है। कई बार दोनों के अलग होने की खबरे सामने आ चुकी है। हालांकि ये खबरे कितनी सच्ची है अब तक इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता था। लेकिन अब खुद अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने अपनी रिलेशनशिप पर बड़ा खुलासा कर दिया है। हाल ही में अली गोनी ने अपने ट्विटर अकाउंट से जैस्मिन संग तस्वीर शेयर की है। लेकिन इस तस्वीर के साथ लिखा एक्टर का कैप्शन फैंस की टेंशन और कन्फ्यूजन दोनों बढ़ा रहा है। कैप्शन को देख अब लोगो को ये लगने लगा है कि श्रंेसल अब साथ नहीं है और दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

 आपको बता दे अली गोनी ने जो तस्वीर शेयर कि है उसमे वो जैस्मिन को गले लगाते हुए नजर आ रहे है। अली गोनी ने बिग बॉस से अपना और जैस्मिन भसीन का एक इमोशनल मोमेंट शेयर किया है। वही फोटो के ऊपर लिखा है-साथ नहीं हैं, लेकिन आत्माएं हमेशा जुड़ी रहेंगी। अली ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में इन्फिनिटी का साइन भी लगाया है। अली का ये कहना साथ नहीं है फैंस को कन्फ्यूज कर गया। लोगो को लगने लगा कि एक्टर ब्रेकअप की हिंट दे रहे है। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक सवालो की बौछार हो गईं। लोगो ने अली से ब्रेकअप की वजह तक पूछ डाली।

लेकिन मामला तो बिल्कुल उल्टा है। इस पोस्ट की सच्चाई ये है कि अली गोनी इस वक्त जैस्मिन भसीन को मिस कर रहे है। दरअसल, जैस्मिन लंबे समय से अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही है। ऐसे में दोनों एक दूसरे को मिस कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने ये ट्वीट किया है। इस खबर को कन्फर्म करते हुए जैस्मिन भसीन ने भी यही पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और अली को टैग भी किया। ऐसे में अब फैंस राहत की सांस ले सकते है। उनका ये फेवरेट कपल ब्रेकअप नहीं करने वाला। ये दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए है।