बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

रूरा कानपुर देहात। कस्बा के मुख्य मार्ग पर कांग्रेसी वर्कर ने मंहगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। उनका कहना था कि चुनाव में बड़े-बड़े दावा करने वाले बी जेपी नेतृत्व द्वारा मंहगाई नियंत्रण न होने से पब्लिक परेशान है।चुनाव जीतने पर10 सिलेंडर मुफ्त में देने की बात करने वाले चुनाव जीतते अपनी बात भूल बैठे हैं। मोदी सरकार द्वारा गैस सिलेंडर डीजल और पेट्रोल के दाम रोजाना बढ़ाए जा रहे हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मूल्य वृद्धि का पुरजोर विरोध करते हुए चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर देहात के  कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप सिंह मुन्ना के नेतृत्व में गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिल बाइक पर फूल माला चढ़ाकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस कार्यक्रम में रामअवतार दीक्षित, वीर शुक्ला,वीरेंद्र कुमार, वीरे ,विवेक पांडे, रमेश श्रीवास्तव,शादाब खान, इरफान, ओम, राम प्रकाश शर्मा, पप्पू पाल राजा पाल, राम शंकर, आदि लोग मौजूद रहे।