रोजा इफ्तार करने पहुंचे रोजेदारों को नमाज मौ. नूरूल हुदा द्वारा अता कराते हुए मुल्क में अमन चैन की दुआ भी मांगी । इस आयोजन में नगर पंचायत पैंतेपुर के चेयरमैन मौलाना अफजल, पूर्व चेयरमैन उरूज आलम, मो. आरिफ रिजवी, इरफान मंसूरी, राजू अंसारी, डा. शकील किदवई, राजेश सिंह, चेतराम भारती, अंकुर सिंह, सुरेश मिश्र, राहुल सिंह, बहादुर अब्बास , राशिद कामरीन, अमीर हसन, इरफान डिसूजा, शीतांशु शुक्ल आदि सहित कई गणमान्य नागरिक व रोजेदार उपस्थित हुए ।