महमूदाबाद में बसों की किल्लत होगी दूर ,दस नई बसों की मिली सौगात

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र में विभिन्न रूटों पर परिवहन विभाग द्वारा दस नई बसों का संचालन किया जायेगा। परिवहन विभाग द्वारा बेड़े में शामिल की गईं 100 नई बसों में से 10 बसें महमूदाबाद को दी गई हैं। तथा विधानसभा 151 महमूदाबाद भाजपा विधायक आशा मौर्या ने बताया कि भाजपा सरकार के गठन के बाद से वादों को पूरा करने में जुट गई है। और हाल ही में परिवहन विभाग द्वारा अपने बेड़े में 100 नई बसों को शामिल किया है। जिसमें 90 साधारण व 10 सीएनजी बसें शामिल हैं।

 एवं विभाग द्वारा खटारा और जर्जर बसों को हटाया जा रहा है। और तहसील व विधानसभा महमूदाबाद को 10 नई बसें प्राप्त हो गई हैं । जो कि विभिन्न रूटों पर संचालित होंगी। नई बसों का संचालन होने से यात्रियों को अपने गंतव्य की ओर जाने में सुविधा हो जायेगी। क्योकि महमूदाबाद से काफी कम बसें लखनऊ के लिए मुहैया हो पाती हैं । जिससे यात्रियों को प्राइवेट बसों और मैजिक / वैन आदि गाड़ी का सहारा लेकर जाना पड़ रहा है। महमूदाबाद से सिधौली को जाने के लिए एक भी रोड बेज बस नहीं चल रही है। जिससे सिधौली वाया महमूदाबाद सम्पर्क मार्ग पर यात्री प्राइवेट वाहन टैम्पो मैजिक वैन आदि गाड़ी से यात्रा कर अपने गंतव्य तक जाने को विवस हैं।