लगभग 100 करोड़ की लागत से बनने वाले सछ्वावना मंडप को उन्होंने पैंडेमिक हालात और अन्य आपदा के दौरान भी लोगों को इसका लाभ मिलने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के दूसरे तीसरे माह तक यह कम्युनिटी सेंटर पूरी तरह तैयार कर लिया जाएगा और यह लोगों के विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करेगा। राज्यसभा के उपनेता ने कहा कि मल्टीपरपज कम्युनिटी सेंटर और डिजास्टर मैनेजमेंट के दौरान लाभकारी सछ्वावना मंडप में देशभर के आर्टीजन, जो विभिन्न कलाओं से जुड़े होते हैं, उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच मिलेगा, जिससे उनकी कला में और निखार पैदा होगा। मुख्तार अब्बास नकवी के साथ राज्य कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
लाउडस्पीकर की ध्वनि तीव्रता मामला : केंद्रीय मंत्री नकवी बोले, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों को मानना हर भारतीय का फर्ज
रामपुर : केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि पूजा स्थलों पर लाउड स्पीकर की ध्वनि की तीव्रता के मामले में सभी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानको का पालन करना चाहिये। नुमाइश ग्राउंड में अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से लगभग 100 करोड़ की लागत से बन रहे भव्य बहुउद्देश्यीय सछ्वावना मंडप का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत में नकवी ने कहा ‘‘ मंदिर मस्जिद पर लाउड स्पीकर के इस्तेमाल का जहां तक सवाल है, वहां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अपने नियम हैं और इन नियमों को सभी को मानना चाहिए। उन्होंने सछ्वावना मंडप के प्रस्तावित नक्शे और कार्य प्रगति का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यह विभिन्न कामों में लोगों के काम आएगा।