दीपिका पादुकोण ने वेनिस से शेयर की अपनी लेटेस्ट फोटोज, पति रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और क्यूट कपल में से एक हैं। दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, ये दोनों एक दूसरे को अपना प्यार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते है यहां तक की सोशल मीडिया पर भी अक्सर दोनों एक दूसरे की पोस्ट पर कॉमेंट करते देखा गया है। कभी एक्ट्रेस अपने पति की पोस्ट पर प्यार भरा नोट लिखती है तो रणवीर तो दीपिका की हर पोस्ट पर उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आते है। एक बार फिर एक्टर ने अपनी वाइफ की लेटेस्ट फोटो पर कॉमेंट करके सबका ध्यान अपनी तरफ मोड़ लिया है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है लेकिन इस बार उनकी ये फोटोज अलग हटकर है।

 दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वेनिस से एक कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर की है, एक्ट्रेस की कुछ तस्वीर ब्लर हैं, जिसमें उन्हें देखना तक मुश्किल हो रहा है। इन फोटोज में एक्ट्रेस एक पेड़ के पास खड़े होकर पोज देती हुई दिख रही हैं, लेकिन फोटोज में उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। बता दें, एक्ट्रेस 59वें वेनिस बिएननेल में भाग लेने वेनिस गई हैं। जहां वो फ्रांसीसी लक्जरी ब्रांड लुई वीटन द्वारा आयोजित डिनर में हिस्सा लेने पहुंची थी।

 दीपिका की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर उनके हसबैंड रणवीर सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी वाइफ की तारीफों के पुल बांधे हैं। एक्टर ने कॉमेंट कर लिखा- ‘बहुत खूब’। वर्कफ्रंट की करें तो दीपिका मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। पठान के अलावा एक्ट्रैस प्रोजेक्ट के, द इंर्टन, फाइटर में भी मुख्य किरदार भूमिका में नजर आने वाली हैं। 

प्रोजेक्ट के में वो प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। तो वहीं, फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी। जबकि, रणवीर सिंह जल्द ही करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे। उनके पास पाइपलाइन में जयेशभाई जोरदार भी हैं। फिल्म में शालिनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह अहम रोल में नजर आने वाले हैं। ये सोशल कॉमेडी ड्रामा 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।