खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस के रिसाव होने से लगी आग ,घर जलकर हुआ खाक

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के थाना सदरपुर क्षेत्र के हेलेपारा गाँव में राम कुमार के घर में महिला गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी । तभी अचानक सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा और सिलेंडर में देखते  देखते आग लग गई आग इतनी तेज थी कि  छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया । जब तक दौड़े तब तक घर काफी तेज जलने लगा। आपको बताते चले कि थाना सदरपुर क्षेत्र के ग्राम हेलेपारा में राम कुमार पुत्र राम दुलारे की पत्नी 13 अप्रैल को दोपहर में गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी । तभी अचानक सिलेंडर से गैस के रिसाव से सिलेंडर में आग लग गई महिला घर पर अकेली थी।  उसने आग को बुझाने का प्रयास किया उसके हाथ भी जल गए।  लेकिन आग पर काबू न पाया गया । जिससे सिलेंडर का काफी तेज धमाका हुआ । और कच्ची दीवार गिर गई। और  सिलेंडर फटने की  आवाज और आग की लपट को देख कर ग्रामीण दौड़े और पानी डालकर आग बुझाने लगे । तथा घर में रखा समान कपड़े,  बिस्तर , बर्तन, और लगभग पचास हजार रूपए आदि सहित अन्य सामान जलने से लाखों का नुकसान हो गया । जिसकी सूचना पर 112 पुलिस व दमकल टीम को दी गई । और मौके पर टीम पहुँच कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।