परीक्षा परिणाम घोषित किया

सहारनपुर । जनता रोड स्थित आशा मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल में आज 2021-22 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसपी देहात अतुल शर्मा रहे तथा विद्यालय प्रेजिडेंट डॉ0 ए के जैन,वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती उमा जैन.निर्देशक भव्य जैन. ज्वाइन डायरेक्टर श्रीमती रुपाली जैन, आर के शर्मा मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इसके पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई और क्लास में प्रथम द्वितीय व तृतीय रहे छात्र छात्राओं को मार्कशीट मोमेंटो व मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा टॉपर रहे छात्रों को छात्रवृत्ति और अलग-अलग खेलों में अपने खेल से प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिस में मुख्य रुप से पुरस्कार पाने वालों में एलकेजी आदित्य,यूकेजी अदीबा,कक्षा एक आरोही,कक्षा 2 अफीफा, कक्षा 3 देवांश,कक्षा 4 मानवी, कक्षा 5 आकांक्षा,कक्षा 6 वंशिका, कक्षा 7 खुशी.कक्षा 8 कनिका.कक्षा 9 सलोनी.कक्षा 11 छवि आदि ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।