जानकारी के अनुसार, हर्षवर्धन कपूर ने मीडिया और लोगों से अपील की है कि प्रेग्नेंसी के समय उनकी बहन सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाए। एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में हर्षवर्धन ने कहा, मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि हर कोई उसके बारे में जानना चाहता है, क्योंकि सोनम इतनी बड़ी शख्सियत है। तो जाहिर है, हर कोई उस खुशी को बांटना चाहता है।
इसी के आगे हर्षवर्धन कपूर ने ये भी कहा, “साथ ही, मुझे लगता है कि ये दो लोगों के लिए एक बहुत ही अंतरंग और व्यक्तिगत अनुभव है और एक तरह से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करना भी जरुरी है, क्योंकि मुझे लगता है कि जब आप किसी से प्यार करते हैं और वो एक नई जिंदगी को जन्म देने वाले हैं, जिसे आप प्यार करते हैं, तो ये काफी पवित्र चीज होती है। ये पूरी दुनिया के लिए नहीं है, ये आपके लिए है।
तो ये अच्छा होगा कि उन्हें थोड़ा स्पेस दिया जाए। आपको बता दें, सोनम कपूर ने बीते महीने मार्च में कुछ खूबसूरत फोटोज अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए फैंस को अपने पहले बच्चे के आने की खुशी के बारे में बताया था। इन फोटोज में सोनम अपने पति आनंद आहूजा की गोद में लेटी हुई नजर आ रही थीं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं।
सोनम कपूर और उनके पति आनंद ने बेबी बंप पर हाथ भी रखा हुआ था। हर्षवर्धन कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में वो अपना करियर बना रहे हैं। पिछली बार उन्हें नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘रे’ में देखा गया था। अब वो फिल्म ‘थार’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इसमें उनके पिता अनिल कपूर भी नजर आएंगे। और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 6 मई को रिलीज होने जा रही है।