दिमागी संतुलन खोने के चलते महिला हो गए गुम

गाजीपुर फतेहपुर: गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी सुधाकर पुत्र क्षतपाल ने गाजीपुर थाने में एक शिकायत ही पत्र देते हुए बताया कि 2 अप्रैल 2022 को मेरी औरत सभा देवी दिमागी संतुलन खोने के चलते कहीं चली गई है तमाम खोजबीन करने के बावजूद भी अभी तक नहीं मिली है। साथ ही यह भी बताया कि इससे पहले भी कई बार बिना बताए अपने मायके माचा गांव जिला बांदा चली जाती थी और वापस आ जाती थी लेकिन अब की बार जब से घर से निकल गई तब से वापस नहीं लौटी ना ही अपने मायके पहुंची।