फॉर्म भरवाने में शिक्षा विभाग के अधिकारी हुए सम्मानित

अकबरपुर कानपुर देहात। कस्बा स्थित बीआरसी में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आपको बताते चलें कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने मेहनत कर आवेदन के मामले में जनपद  को नौवें नंबर पर पहुंचाया है। एडी बेसिक राजेश कुमार शाही के निर्देशन में मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉ नरेश चंद्र ने जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारियों एसआरजी एवं ए आर पी को इस कार्य हेतु सम्मानित किया। डॉ नरेश चंद्र ने बताया कि इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत जनपद का 160 छात्रों हेतु कोटा निर्धारित है। छात्रवृत्ति के अंतर्गत कक्षा 8 पास करने वाले बच्चे को अगले 4 वर्षों तक प्रतिमाह हजार रुपए दिए जाते हैं। विगत कुछ वर्षों से जानकारी के अभाव में जनपद से पर्याप्त मात्रा में आवेदन ही नहीं हो पाते थे और छात्रवृत्ति वापस चली जाती थी। जनपद के एसआरजी संत कुमार दीक्षित, अनन्त त्रिवेदी एवं उनकी एआरपी टीम के प्रयासों से वर्तमान वर्ष में 1429 बच्चों द्वारा आवेदन किया गया। जबकि पिछले वर्ष आवेदनों की संख्या मात्र 16 थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने कहा कि गरीब और वंचित वर्ग तक केंद्र सरकार की लाभ पहुंचाना प्रत्येक शिक्षक का दायित्व है अगले सत्र के लिए जूनियर विद्यालय के शिक्षक अभी से तैयारी करते हुए अभिभावकों के आय एवं जाति प्रमाण पत्र बनवा लें। खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देवेंद्र सिंह पटेल ने कहा 24 अप्रैल को होने वाली परीक्षा में शत प्रतिशत प्रतिभागिता सुनिश्चित करानी है। एसआरजी सन्त कूमार दीक्षित ने बताया कि छात्रों की तैयारी हेतु यूट्यूब चैनल के माध्यम से एआरपी अखिलेश कुमार यादव मनोज कुमार शुक्ला एवं कन्हैयालाल द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा ने अगले वर्ष आवेदन कराने में जनपद को प्रथम स्थान दिलाने का संकल्प लिया। खंड शिक्षा अधिकारी अकबरपुर राजकुमार विश्वकर्मा ने तैयारी बैठक से ज्यादा कार्य करने पर विश्वास जताया। सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले एआरपी एवं ज्योत्सना गुप्ता शहनाज अमृता त्रिवेदी मनोज तिवारी उदयसिंह विवेक बाजपेई सुमित सचान प्रीति नैंसी मंजुलिका आदि शिक्षक व ए आर पी उपस्थित रहे।