आचार संहिता के तीन माह बाद लगी प्रथम तहसील दिवस

पारदर्शिता के साथ शिकायतों का हो निस्तारण :- प्रमोद झाँ

चित्रकूट । तुलसी धाम राजापुर चित्रकूट  उत्तर प्रदेश में जनवरी माह से लगी आचार संहिता के कारण तहसील समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस पूरी तरह से बन्द कर दिए गए थे। तीन माह बाद उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रथम तहसील दिवस राजापुर के विशाल सभागार में अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में 27प्रार्थना पत्रों में से 5शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण जांच के बाद किए जाएँगे। 

प्रथम तहसील दिवस राजापुर तहसील के विशाल सभागार में श्रीमती वन्दिता श्रीवास्तव व उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ, उपजिलाधिकारी न्यायिक रामजतन यादव की मौजूदगी में राजस्व पेयजल, मेड़बन्दी व जमीनी विवादों के 27 शिकायती प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा दिए गए थे जिसमें अपर जिलाधिकारी  व उपजिलाधिकारी द्वारा ही पाँच राजस्व प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा 22 शिकायती प्रार्थना पत्रों के विषय में उपजिलाधिकारी प्रमोद झाँ ने बताया कि राजस्व सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्रों के लिए नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपालों की एक टीम गठित करके जांचोपरान्त शासन के मंशानुरूप वादी व प्रतिवादी को संतुष्ट करते हुए पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं। 

तहसील समाधान दिवस की प्रभारी अधिकारी श्रीमती वन्दिता श्रीवास्तव ने उपस्थित विभागाध्यक्षों से कहा है कि पूर्व में लम्बे शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण 72घण्टे के अंदर पारदर्शिता के साथ करने के कड़े निर्देश दिए हैं और कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की चुस्त दुरुस्त व्यवस्था कराने के अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत व ग्राम पंचायत अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। 

ग्राम पंचायत पराकों के मजरा सोतीपुरवा निवासी उषा देवी पत्नी अमित कुमार ने शिकायत किया है कि पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड होने के बावजूद लगभग 1वर्षों से खाद्य सामग्री नहीं मिल रही है। राजापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम हर्रा पहाड़ी के हरिश्चन्द्र, शिवबीर, रामलखन ने बताया कि प्रार्थीगणों के चकों का परिवर्तन होने पर पुनः पुराने चकों को बहाल कराने की माँग की है। 

वहीं ग्राम पंचायत पराकों के प्रधान प्रतिनिधि धनराज सोनकर ने बताया कि बाईपास तिराहा रोड स्थित शिव व हनुमान मंदिर की जमीन में कुछ अराजकतत्वों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की है। उक्त तहसील दिवस में तहसीलदार रामेकवल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार संजय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह गौतम, अधिशाषी अधिकारी बीएन कुशवाहा नगर पंचायत, सहायक चकबन्दी अधिकारी महेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत रूपनारायण सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश मिश्रा आदि विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।