इसी दौरान उन्हें गोवा एयरपोर्ट पर रोका गया और फरहान पर दो सुरक्षा अधिकारियों ने नस्लवादी टिप्पणियां भी की। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस के पति फरहान आजमी ने खुद सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बताया। फरहान आजमी ने फोटोज शेयर कर लिखा, डियर @CISFHQrs मैं मुंबई के लिए 6:40 की फ्लाइट @IndiGo6E 6386 में बैठ रहा था और तभी रेसिस्ट ऑफिसर्स आरपी सिंह, एके यादव, कमांडर राउत और एसपी कैटिगरी के सीनियर ऑफिसर बहादुर ने मेरा नाम पढ़ते ही मुझे मेरे परिवार से अलग कर दिया गया।
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने बताया कि, सुरक्षा डेस्क पर एक आर्म्ड अफसर ने मेरी पत्नी और बेटे को शारीरिक रूप से छूने की कोशिश की और इसी के साथ उन्हें दूसरी लाइन में खड़े होने के लिए कहा, जबकि अन्य सभी परिवार एक साथ खड़े थे’। फरहान ने कहा कि उन्होंने उस ऑफिसर से कहा कि चेकिंग के दौरान वो किसी महिला को टच न करें और दूरी बनाए रखें। फरहान ने तीसरा पोस्ट शेयर कर आगे बताया, बात यहीं नहीं रुकी। सीनियर ऑफिसर बहादुर ने फिर एक गार्ड को इशारे से बुलाया, जो मुझे डराने को एकदम तैयार था। इस रेसिस्ट ऑफिसर ने मेरी जेब चेक करते हुए मुझ पर बेहद घटिया सेक्शुअल कमेंट भी किया। मेरी जेब में सिर्फ 500 रुपए थे।
बता दें कि सोशल मीडिया पर मामले को बढ़ता देख गोवा एयरपोर्ट ने फरहान आजमी के पोस्ट पर कमेंट कर माफी मांगी। एयरपोर्ट ने लिखा, सफर के दौरान आपको और आपकी फैमिली को जो भी तकलीफ उठानी पड़ी, उसके लिए हम माफी मांगते हैं। इस मामले की जांच की जाएगी। फरहान आजमी सपा नेता अबू आजमी के बेटे हैं, आयशा टाकिया ने बिजनेसमैन फरहान आजमी से साल 2014 में शादी की थी। उनका एक बेटा है जिसका नाम मिखाइल आजमी है।