नगरायुक्त ने सफाई कर्मियों को एवार्ड समर्पित

- यह मेरा नहीं सफाई कर्मियों, डाक्टरों, संस्थाओं, पार्षदों और जनता का सम्मान: नगरायुक्त

सहारनपुर। नगरायुक्त/स्मार्ट सिटी के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह ने स्मार्ट सिटी सहारनपुर को सूरत में मिले कोविड इनोवेशन एवार्ड 2020 को निगम के सफाई से जुडे़ सभी कर्मचारियों, आईएमए से सम्बद्ध सभी डाक्टरों, भोजन वितरण में सहायक रही सभी संस्थाओं व संस्थानों पार्षदों तथा सहारनपुर की जनता को समर्पित किया है। सहारनपुर को चतुर्थ राउंड में चयनित स्मार्ट सिटी की श्रेणी में कोविड इनोवेशन एवार्ड में देशभर में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। 

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर निगम में सफाई कर्मचारियों, सफाई नायकों व सफाई निरीक्षकों का माल्यार्पण कर बधाई देते हुए एवार्ड उन्हें समर्पित किया। उन्होंने कहा कि सूरत में जो कोविड इनोवेशन एवार्ड उन्हें प्राप्त हुआ है, उस पर उनका नहीं कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कार्य से जुडे़ सभी कर्मचारियों, महानगर में करीब साढे़ आठ लाख असहायों, रोजगार से वंचितों तथा आर्थिक रुप से कमजोर लोगों तक निशुल्क भोजन वितरण में सहायक रही सभी संस्थाओं एवं संस्थानों, टेली मेडिसिन के जरिये हजारों लोगों को घर बैठे निशुल्क उपचार दिलाने में सहयोेगी रहे आईएमए से सम्बद्ध सभी चिकित्सकों तथा योजनाओं को क्रियान्वित कराने में सहयोगी रहे सभी पार्षदों व सहारनपुर की जनता का अधिकार है। यह सम्मान उन सबका और सहारनपुर का सम्मान है। 

नगरायुक्त ने कहा कि यदि इन सब लोगों का सहयोग न मिलता तो सहारनपुर आज इस बडे़ मुकाम पर नहीं होता। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सहारनपुर में किये गए कार्याे को पूरे देश ने सराहा है। यदि सहारनपुर के लोग इसी तरह स्वच्छता में भी अपना सहयोग दे तो सहारनपुर स्वच्छता में भी पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त कर इससे भी बडे़ मुकाम पर पहुंच सकता है। 

इससे पूर्व आज सुबह रेलवे स्टेशन पर नगरायुक्त/स्मार्टसिटी सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह का अपर नगरायुक्त राजेश यादव, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी तथा निगम पहुंचने पर मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह, महाप्रबंधक जल मनोज आर्य, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, लेखाधिकारी राजीव कुशवाहा, उपनगरायुक्त दिनेश यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.संदीप शर्मा ,वरिष्ठ लेखा परीक्षक अजमैन, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, इंद्रपाल सिंह सहित सभी सफाई निरीक्षक, वरिष्ठ लिपिक नितिन कुमार, मुकेश चौधरी व डॉ.सपना सिंह के अलावा सफाई यूनियन के नेताओं सोनी आजाद, राजकमल आदि ने नगरायुक्त को माला,पगड़ी पहनाकर तथा बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। स्मार्ट सिटी की ओर से  अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, तकनीकी सहायक जितेंद्र सिंह, आईटी ऑफिसर मोहित तलवार, एकाउंटेंट रजनीश धीमान आदि समस्त स्टाफ ने भी बुके भेंट कर स्वागत किया।

व्यापारियों ने भी किया स्वागत

इसके अतिरिक्त हकीकत नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित सेठी, अश्वनी सुखीजा, मनोज नरुला, संदीप कालिया, इन्द्रजीत सुखीजा व श्रीमती नीरुसिंह ने तथा नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, प्रियंका गोयल, निधि धीमान, डॉ.संजीव कुमार आदि ने भी नगर निगम पहुंचकर नगरायुक्त का माल्यार्पण व  बुके भेंटकर स्वागत किया और बधाई दी।