जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का मानिकपुर में किया गया आयोजन

चित्रकूट। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि आज चुनाव के बाद संपूर्ण समाधान दिवस प्रारंभ हुआ है जिसमें पेयजल, विद्युत, राशन कार्ड, सड़क, प्रकाश व्यवस्था आदि 38 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें से मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों से कराया गया है। उन्होंने कहा कि जो आज प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए उप जिलाधिकारी मानिकपुर से कहा कि जो राजस्व की समस्याएं प्राप्त हुई है उसमें तहसीलदार नायब तहसीलदार तथा सभी राजस्व कर्मचारियों को बैठाकर निस्तारण कराएं पैमाइश से संबंधित जो भी मामले हैं ।

उसका टीम बनाकर पैमाइश कराकर समाधान कराएं उन्होंने चकबंदी विभाग के अधिकारियों से कहा कि चकरोड कब्जा परिवर्तन आदि के कार्य करा लिया जाए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर श्री राम आशीष वर्मा को निर्देश दिए पीएम स्वनिधि योजना बैंकों से समन्वय स्थापित करके लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाए, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र तथा उपनिदेशक कृषि श्री बाल गोविंद यादव को निर्देश दिए किसानों से संपर्क करके अधिक से अधिक गौशालाओं पर भूषा दान कराएं इसका प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।

 तथा किसानों से शासकीय गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए प्रेरित करें तथा उन्हें बताएं कि शासन द्वारा लागू समर्थन मूल्य का वह लोग लाभ लें, पेंशन सत्यापन पर खंड विकास अधिकारी मानिकपुर को निर्देश दिए की सत्यापन तेजी के साथ कराएं ताकि अगली किस्त लाभार्थियों को समय से मिल सके उपनिदेशक कृषि को यह भी निर्देश दिए ईकेवाईसी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किसानों को प्रेरित करके गांव गांव कर्मचारियों को लगाकर वेरीफिकेशन कराया जाए उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन का अभाव हो सकता है लेकिन जितना संसाधन उपलब्ध है उसी से हमें कार्य करना है। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि शासन द्वारा लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से निर्देश जन शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं आप लोगों ने पढ़ा भी होगा, उन्होंने कहा कि मानिकपुर क्षेत्र में  पेयजल की समस्या अधिक है  जिला पंचायत राज अधिकारी श्री तुलसी राम को निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारी के साथ बैठक करके समीक्षा करलें तथा जहां पर पेयजल की समस्या हो तो वहां टैंकरों की व्यवस्था कराएं पानी की कहीं पर समस्या नहीं होनी चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित करें इसी प्रकार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भी शहर की सुचारू रूप से पेयजल व्यवस्था जारी रखें।

तहसील दिवस के अवसर पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर  प्रमेश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, तहसीलदार मानिकपुर  राजेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  राजीव रंजन मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी  वी के महान सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।