रिहाना इन तस्वीरों को फैंस से लेकर बड़े सुपरस्टार्स भी काफी पसंद कर रहे है। वहीं साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने तो पॉप सिंगर के लेटेस्ट फोटोशूट की एक झलक अपने फैंस के साथ भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा-स्टोरी पर रिहाना के बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट की एक झलक शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने फायर वाले इमोजी के साथ सिंगर को लेजेंड्री बताया है। बता दें कि रिहाना ने अपना ये लेटेस्ट फोटोशूट वोग मैग्जीन के लिए कराया है।
रिहाना के फोटोशूट की फोटोज काफी वायरल हो रही है, इन फोटोज में रिहाना किलर पोज देती हुई दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों को देखकर सबके होश उड़ गए है। मशहूर पॉप सिंगर ने अपने फोटोशूट की तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। फोटोज को शेयर करने के साथ रिहाना ने कैप्शन में लिखा- वोग के दा कवर पर हमारा छोटा सा फैशन किला!
कवर शूट के लिए उन्होंने ट्यूनीशियाई ब्रांड एजेडाइन आलिया का नाम लिया, जिसका लाल स्ट्रैपलेस जंपसूट वह पहने हुई थीं और उसे उन्होंने मैचिंग ग्लव्स के साथ पेयर किया था। सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो कई सारी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। सामंथा नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ काथुवाकुला रेंदु काधल में दिखाई देंगी। इसके साथ उनकी यशोदा और शाकुंतलम भी पाइपलाइन में हैं।