Australian Bumrah:ऑस्ट्रेलिया के निक मैडिसन ने की बुमराह के एक्शन की नकल

भारत के जसप्रीत बुमराह आज के समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। बुमराह के आने के बाद भारत ने विदेशों में कमाल का प्रदर्शन किया है। खासकर टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इसमें बुमराह का योगदान काफी अहम है। उनका एक्शन भी बाकी तेज गेंदबाजों से काफी अलग है और इस वजह से भी उन्हें विकेट लेने में आसानी होती है। अपने खास एक्शन के चलते बुमराह काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने बुमराह के एक्शन की नकल की है। निक मैडिसन ने बाएं हाथ से सटीक यॉर्कर करने की कोशिश की है। 

निक मैडिसन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। वो आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और आमतौर पर बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं, लेकिन अब उन्होंने बुमराह के एक्शन की नकल करने की कोशिश की है। 

ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के फाइनल मुकाबले में मैडिसन ने बुमराह का एक्शन कॉपी किया है। यह मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच था। मैच के दौरान विक्टोरिया के पार्ट टाइम गेंदबाज निक मैडिसन गेंदबाजी के लिए आए और बुमराह के एक्शन में गेंदबाजी की। आमतौर पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले मैडिसन को तेज गेंदबाजी करता देख कमेंटेटर भी हैरान रह गए और उनके एक्शन की तुलना बुमराह से की। 

शेफील्ड शील्ड का फाइनल मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 386 और दूसरी पारी में सात विकेट गंवाकर 400 रन बनाए थे। वहीं विक्टोरिया ने इसके जवाब में 306 रन बनाए। पहली पारी में बढ़त के आधार पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित किया गया। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 23 साल बाद यह ट्रॉफी जीती है। 

मैडिसन ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन टेस्ट और छह वनडे मैच खेल चुके हैं। वो मूल रूप से बल्लेबाज हैं और उनके नाम कोई विकेट नहीं है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने विकेट चटकाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम आठ, लिस्ट ए में सात और टी20 में 13 विकेट हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2018 में खेला था। मैडिसन आईपीएल में बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं।