दो शातिर वाहन चोर दबोचे, 9 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद
सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को चैकिंग के दौरान संदिग्ध पाये जाने पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 9 मोटर साइकिलें व अवैध असलाह बरामद किया है। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर के द्वारा चलाये गये अपराधियो की गिरफ्तारी व धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सरसावा धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में दौराने चैकिंग के दौरान एसआई सतेन्द्र सिंह द्वारा मय हमराही फोर्स देर सांय चिलकाना तिराहे के पास से जितेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी अशोक विहार कस्बा व थाना सरसावा, शाहनवाज पुत्र रिजवान निवासी मौ0 कस्यावान कस्बा व थाना सरसावा को चोरी की 9 मोटर साईकिल, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर मय, 1 नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में एसआई सतेन्द्र सिंह, अश्वनी कुमार, आरक्षी मुकेश कुमार, रोहित मान, दीपक कुमार शामिल रहे।