मऊ जनपद में जिला अधिकारी अरुण कुमार द्वारा आज कैंप कार्यालय पर निर्माण परियोजनाओं से जुड़े जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जनपद में 50 लाख तथा उससे ज्यादा लागत वाली निर्माण परियोजनाओं,मा मुख्यमंत्री घोषणा एवं पूर्वान्चल विकास निधि योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कई परियोजनाओं के कार्यो की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
कई विभागों के पास पर्याप्त धन होने के बावजूद भी निर्माण कार्य पूरा ना होने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए इसे शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।पैकफेड द्वारा निर्मित गौशाला केंद्रों पर निर्माण की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इसकी जांच के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को नामित कर शीघ्र ही इसकी आख्या जमा करने के निर्देश दिए,साथ ही पैकफेड द्वारा कराए गए सभी कार्यों का भौतिक सत्यापन कर गुणवत्ता की जांच के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की गुणवत्ता की जांच के भी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा नई परियोजनाओं की स्वीकृति के बावजूद अभी तक टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कई जनपद स्तरीय अधिकारियों के अनुपस्थित रहने एवं उनकी जगह प्रतिनिधियों की उपस्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगली बैठकों में पूरी तैयारियों के साथ वे स्वयं उपस्थित रहे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा,जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी दद्दन कुमार भी उपस्थित थे।