ब्रह्मास्त्र का पहला शॉर्ट लेने के 5 साल बाद, हमने आखिरकार अपना आखिरी सीन फिल्माया। बिल्कुल अविश्वसनीय, चुनौतीपूर्ण, जीवनभर की यादगार यात्रा। वही उन्होंने आगे लिखा- भाग्य का कुछ हाथ कि हमने वाराणसी में शूटिंग पूरी की-काशी विश्वनाथ मंदिर में, जो हमें पवित्रता का माहौल देता है... वही उन्होंने अपने पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया...वही उन्होंने लिखा की फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और एक वीडियो शेयर किया है।
वही कैप्शन में आलिया ने लिखा है की - हमने 2018 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और अब ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 की शूटिंग पूरी हो गई है। और मैं कब से ये कहना चाहती थी की। मिलते हैं सिनेमाघरों में- इसी साल 09 सितम्बर को। वही कोरोना के कारण इस फिल्म की शूटिंग में लम्बा समय लगा हैं। वही फिल्म की स्टोरी की बात करे तो फिल्म सुपरपावर बेस्ड हैं। रणवीर को फिल्म में सुपरपावर से लैस एक शख्स की भूमिका में देख सकते हैं।
वही यह मूवी आलिया की रणवीर की पहली मूवी होगी..आलिया और रणवीर के साथ फिल्म में फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे... वही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के बाद फैंस सोशल मीडिया पर दीवाने हो गए और फिल्म के लिए अपना एक्ससाइटमेंट शेयर कर रहे हैं। वही कुछ यूजर ने तो ने फिल्म का मजाक तक भी उड़ाया जा रहा हैं।
क्योंकि फिल्म की शूटिंग काफी लंबे समय तक चली हैं। वही एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाक में ट्वीट किया, अभी रैप हो रहा है। थोड़ा और टाइम ले लेते। इतनी भी क्या जल्दी थी अभी तो बस 8 साल हुआ है फिल्म की शूटिंग को। वही कुछ यूजर तो भगवन का शुक्रिया कर रहे हैं की फाइनली फिल्म कम्पलीट हो गयी हैं।