आग लगने का कारण नहीं बता पाए ग्रामीण
बिंदकी/फतेहपुर। बिंदकी तहसील के अंतर्गत आने वाले 4 ग्राम सभाओं में अचानक आग लग जाने से लगभग 100 बीघा में सूखी खड़ी फसल जलकर खाक हो गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी के साथ उप जिला अधिकारी अवधेश कुमार निगम ने मौके पर पहुंचकर जली फसल का जायजा लिया है।
जानकारी के अनुसार बिंदकी तहसील के अंतर्गत आने वाले कोरवां, टिकरी जोनिहा, बेनू गांव में किसानों के खेतों में खड़ी सूखी फसल में आग लग जाने से लगभग 100 बीघे की फसल जलकर खाक हो गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी और उप जिलाअधिकारी अवधेश निगम ने मौके पर जाकर जायजा लिया। कोरबा गांव के शब्बीर, दयाराम, रैदास, वहीद, हामिद, अली अहमद, मुबारक और भिक्खू ने बताया कि आग लगने का कारण उनको नहीं मालूम है। मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे बिंदकी विधायक के साथ महेंद्र सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष, किसान मोर्चा वीरेंद्र द्विवेदी, मनोज मिश्रा, अवधेश मोदी समेत अनेक लोग शामिल रहे।