वैज्ञानिक बी ग्रुप में मिली 44वीं रैंक पर बढ़ा जिले का गौरव
बांदा/बबेरू। तहसील क्षेत्र के ग्राम तिलौसा निवासी प्रेम किशोर ओझा केंद्रीय समाज कल्याण विभाग देहरादून में सचिव पद पर तैनात है। उनके पुत्र प्रभात ओझा सूचना विज्ञान केंद्र एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार वैज्ञानिक बी ऑल इंडिया में 44वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र व जिले को गौरवान्वितकिया है। पिता प्रेम किशोर बताते हैं कि पुत्र प्रभात बचपन से ही लखनऊ में रह कर लखनऊ सिटी मांटेसरी स्कूल से प्राथमिक पढ़ाई के बाद बीटेक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से किया। इसके बाद वह एमटेक आईआईटी गुवाहाटी से करने के बाद इस पद पर चयनित हुए हैं। शुक्रवार को बबेरू पहुंचने पर माता उर्मिला देवी व पिता प्रेम किशोर ओझा, गजेंद्र द्विवेदी सहित तमाम शुभचिंतकों ने प्रभात को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।