काले शहीद बाबा में 43वां उर्स आयोजित


बांदा/तिंदवारी। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक काले शहीद बाबा में 43वां उर्स बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना के कारण विगत दो वर्षों से यह कार्यक्रम स्थगित चल रहा था। काले शहीद बाबा के प्रांगण में आयोजित जवाबी कव्वाली में कस्बे समेत आस-पास के गांवों के हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। उर्स में कानपुर के कव्वाल टीवी व रेडियो सिंगर शरीफ़ परवाज़ और बरेली की कव्वाला टीवी व रेडियो सिंगर शीबा साबरी के बीच हुई जवाबी कव्वाली एवं शेरों शायरियों ने रात भर लोगों बांधे रखा। काले शहीद बाबा की मजार समेत पूरे प्रांगण को रंग-बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया था।

  इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर, अय्यूब कुरैशी, इस्माइल, याकूब खान, बुल्लू बाबा, गार्ड भाई भिक्खू, सलीम, रामबाबू सोनी, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, पूर्व चेयरमैन ब्रजेश पटेल, शिवपूजन साहू, कमलाकांत त्रिवेदी, सज्जाद हाफ़िज़, कल्लू शाह आदि मौजूद रहे।