अवैध शराब सहित 3 शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार

सहारनपुर। जहां नगर कोतवाली प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन शराब तस्करों की गिरफ्तारी की है,तो वहीं चिलकाना एवम नकुड पुलिस ने दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी करने महत्त्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार सिंह के कड़े निर्देश पर वाँछित,वारन्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस के उप-निरीक्षक जीतेन्द्र,अवशेष भाटी,सतेन्द्र कुमार,कांस्टेबल दिनेश भाटी,सचिन,रामबीर सिंह तथा ललित द्वारा आज तीन शराब माफियाओं नावेद उर्फ उस्मान पुत्र य़ुसुफ निवासी ग्राम गोदी सलाई थाना कोतवाली देहात जनपद हापुड को समय करीब 16.45 पर सपना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से 6 बोतल अग्रेजी शराब चंण्डीगड मार्का बरामद की गई, इसके अलावा बिजेन्द्र पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम मारकपुर थाना कोतवाली देहात को समय करीब 17.50 बजे लिंक रोड ट्रासफार्मर के पास से गिरफ्तार किया गया।

 जिसके कब्जे से 23 फ्रूटी पैक टिवन टावर उत्तर-प्रदेश मार्का मिली तथा शेर अली पुत्र भूरा निवासी मौहल्ला अरबी मदरसा थाना मण्डी को समय करीब 18.10 बजे नूर बस्ती की पुलिया के पास से गिरफतार किया।जिसके कब्जे से 22 फ्रूटी पैक टिवन टावर उत्तर प्रदेश मार्का बरामद हुई है।इसके अलावा थाना चिलकाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार तोमर के नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने एक नशा कारोबारी साबिर पुत्र शौकत को 400 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफतार और यही नहीं थाना नकुड प्रभारी नरेश कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर कलीम उर्फ बंटी पुत्र फुरकान कुरैशी को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।