उनके गांव के श्रमिक भी गाड़ी में सवार थे। सभी लोग पिकअप से सवार होकर मंगलवार रात को निकले थे, तभी रास्ते में डेरापुर के बिहारी गांव के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पिकअप पीछे से जाकर टकरा गयी। इससे तीनों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गये। डेरापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा। घायलों में 23 वर्षीय जगवीर, 40 वर्षीय कुंवर सिंह, 35 वर्षीय बृजकिशोर, 40 वर्षीय किशन व 42 वर्षीय महताब हैं।
इसमें महताब व किशन की हालत नाजुक होने के कारण इन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया। इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर देहात क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन किसानों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराये जाने के भी निर्देश दिये हैं।