केजीएफ 2 से जर्सी तक ये फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में तहलका मचाने को हैं तैयार

दो साल के एक लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में वो पुरानी रफ्तार लौट ही आई है। आरआआर, द कश्मीर फाइल्स और पुष्पा का खुमार अगर आपके सिर से उतर गया होतो तैयार हो जाइए फिर से इस हैंग ओवर में जाने के लिए क्योंकि अप्रैल का महीना आपके लिए एकदम शानदार होने वाला है। दरसल इस महीने बैक-टू-बैक कई धांसू फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ का दूसरा पार्ट यानी केजीएफ चौप्टर 2 जो 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वही केजीएफ से फिल्म ने काफी सफलता कमाई थी। फिर फिल्म की स्टोरी दर्शकों के दिलों दिमाग में घर कर गयी थी। अब ऐसे में  फिल्म के दूसरे चौप्टर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

वही बात करे अगली फिल्म की तो शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 14 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा क्लैश होने वाला है शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी और साउथ इंडियन एक्टर यश की फिल्म केजीएफ 2 बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे से टकराने जा रही हैं।वही अब जल्द ही शाहिद कपूर के साथ क्रिकेट ड्रामा जर्सी में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी  नजर आने वाली हैं।  अमिताभ बच्चन, अजय देवगन की फिल्म रन वे 34 29 अप्रैल को रिलीज होगी। 

अभिनेता अमिताभ बच्चन (और अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘रनवे 34 की रिलीज डेट के साथ मोशन पोस्टर लॉन्च हो गया है। इस बार सलमान खान नहीं बल्कि अजय देवगन ईद 2022 पर कब्जा करेंगे। जी हां, ‘रनवे 34 इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी जिसमें रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन, बोमन ईरानी, अमिताभ भच्चन से लेकर अंगीरा धर समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। ‘रनवे 34 सिनेमाघरों में 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। 

टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 भी 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वही अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की पोस्टर साझा कर अपनी सुपरहिट फिल्म के सीक्वल का एलान कर दिया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म हीरोपंती 2 ईद के शुभ मौके पर यानी 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है। टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अभिनीत यह फिल्म वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।