मारपीट की घटनाओं में 27 पर मुकदमा

बस्ती। सीसी रोड बनाने, बंटवारे, पुरानी रंजिश, रास्ते से हट जाने समेत विभिन्न कारणों से हुई मारपीट के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 27 लोगों के विरुद्घ मुकदमा दर्ज किया है। हर्रैया थानाक्षेत्र के खैरी ओझा गांव में सीसी रोड बनाने के विवाद में हरि प्रसाद की तहरीर पर कमल जीत व भवानी दीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मामले में दूसरे पक्ष की भानमती पत्नी भवानी दीन की तहरीर पर भवानी फेर, हरी प्रसाद व संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हर्रैया थाने के ही बसेवा राय गांव में पुस्तैनी बंटवारे के विवाद को लेकर घर में घुसकर मारने के मामले में महावीर ने शिव प्रसाद, उमाशंकर, रोहित व सज्जन के खिलाफ तहरीर दी।

 परशुरामपुर थाने के लक्षीपुर में बालू के बोरे को गिर जाने की बात को लेकर विवाद में चंद्रपता पत्नी प्रभुदीन ने ठाकुर प्रसाद, श्री किशन, इंद्रावती पत्नी ठाकुर प्रसाद व विनीता पुत्री ठाकुर प्रसाद के खिलाफ तहरीर दी। पैकोलिया थाने के औरातोंदा गांव की गौरा पत्नी रामभरोस ने संगीता पत्नी खेलवान, रामभरत व रीना पत्नी अमरनाथ के खिलाफ तहरीर दी। कलवारी प्रतिनिधि के मुताबिक थानाक्षेत्र के पाऊं में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में राम मिलन ने जयेंद्र के खिलाफ तहरीर दी। कलवारी थाने के कुसौरा बाजार में मारपीट के मामले में रमेश कुमार यादव निवासी सरैया बुजुर्ग ने भगवान दीन व तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्घ तहरीर दी। उधर, रुधौली थाने के मुनियांव में पूनम पांडेय पत्नी स्व परमात्मा पांडेय ने गांव के नरेंद्र पांडेय के विरुद्घ तहरीर दी।

 मुंडेरवा थाने के छपिया मंझरिया में पारिवारिक विवाद को लेकर राम सिंह ने नन्हु व राहुल के खिलाफ तहरीर दी। लालगंज थाने के खदरा में रास्ते में कुर्सी लगाकर बैठे लोगों को हटने के लिए कहने पर हुई मारपीट के मामले में रुकैया खातून पत्नी सईद अहमद ने जाहिद, रूखशार व साहीबा ने तहरीर दी। इसी थाने के जमराव में जमीन की रंजिश को लेकर परेशान करने के संबंध में समर बहादुर सिंह ने सत्येन्द्र सिंह उर्फ बंटी सिंह व कमलेश सिंह के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 27 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।