प्रयागराज में नौ केंद्रों पर मूल्यांकन: बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रयागराज में नौ केंद्र बने हैं। जीआईसी, भारत स्काउट एंड गाइड, अग्रसेन, केपी, जीजीआईसी सिविल लाइंस, डॉ. केएन काटजू, सीएवी, केसर विद्यापीठ, क्रास्थवेट इंटर कॉलेज।
47.75 लाख ने दी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा 2022 के लिए पंजीकृत 51,92,689 में से 47,75,749 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। हाईस्कूल में 2781654 में से 2525007 जबकि इंटर में 24,11,035 में से 2250742 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।