जम्मू कश्मीर में अफसर बनने का मौका, जेकेएएस के 220 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

जम्मू-कश्मीर के युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं समेत राजपत्रित पदों पर भर्ती होने का मौका मिलने जा रहा है। सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस), जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा (जेकेपीएस) और जम्मू-कश्मीर लेखा सेवा (जेकेएस) के कुल 220 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

सरकार ने जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) को यह पद रेफर कर दिए हैं। वहीं, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए पदों को जल्द अधिसूचित कर जून माह तक प्रारंभिक परीक्षा करवाई जा सकती है। प्रदेश सरकार के विशेष सचिव राजेश शर्मा ने जेकेपीएससी के सचिव को पत्र लिखा है। 

इसमें सरकार के पास रिक्त 220 राजपत्रित पदों पर इसी वर्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। इनमें जेकेएएस के 100 पद, जेकेएस के 70 और जेकेपीएस के 50 पद हैं। जेकेएसएस में कुल 100 पद हैं, जिसमें सामान्य वर्ग में 50, आरबीए में 10, एसटी में 10, ईडब्ल्यूएस में 10, एससी में 8, पीएसी, एसएलसी और एलएसी/आईबी के चार-चार पद रखे गए हैं।

वहीं जेएंडके अकाउंट सर्विस में कुल 70 पद हैं, जिसमें सामान्य वर्ग में 34, आरबीए में 5, एससी में 6, एसटी में 7, एलएसी/आईबी में 3, ईडब्ल्यूएस में 7, पीएसपी और एसएलसी में तीन-तीन पद हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा में कुल 50 पद हैं, जिसमें सामान्य वर्ग में 25, आरबीए में 5, एससी में 4, एसटी में 5, एलएसी/आईबी 2, ईडब्ल्यूएस में 5, पीएसपी में 2, एसएलसी में 2 पद पद हैं।

इन पदों के अलावा जेकेएएस में चार और जम्मू-कश्मीर अकाउंट्स सर्विस में तीन पदों को शारीरिक रूप से दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखा गया है। कुल 220 पदों में सामान्य वर्ग में 109, आरबीए में 22, एससी में 18, एसटी में 22, एलएस/आईबी में 9, इडब्ल्यूएस में 22, पीएसपी में नौ, एसएलसी में 9 पद हैं।