जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

JEE Main 2022: देश के लाखों छात्रों के लिए जरूरी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी JEE Main 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज मंगलवार, 5 अप्रैल, 2022 को है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं। इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च निर्धारित की थी। हालांकि, बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया था। बता दें कि  JEE Main नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी परीक्षा है। 

JEE Main 2022: इन तारीखों को होगी परीक्षा

एनटीए की ओर से इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा अप्रैल व मई के महीने में होगी। जेईई का पहला अटेम्प्ट 21 अप्रैल से चार मई के मध्य प्रस्तावित है। इस दौरान जेईई मेन परीक्षा 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 29 अप्रैल, एक और चार मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा कर के जल्द से जल्द तैयारी शुरू कर दें।

JEE Main 2022: कैसे करें अपना आवेदन?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।

1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे पंजीयन के लिंक पर क्लिक करें।

3. अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर के अपना पंजीयन करें।

4. अब आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें और आवेदन पत्र को भरें।

5. अब मांगे जा रहे जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।

6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

7. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें। 

JEE Main 2022: कब जारी होंगे प्रवेश पत्र?

एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा 2022 के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एजेंसी अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते तक परीक्षा के प्रवेश पत्र को जारी कर सकती है। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा। छात्र किसी भी नई जानकारी और अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।