कबूतरबाजी व जुआ प्रकरण में 13 आरोपी गिरफ्तार

चोरी की 13 मोटर साइकिल, 16710 रूपये की नगदी बरामद

सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने कबूतरबाजी व जुआ खिलवाने के मामले में लिप्त 13 अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से 13 मोटर साइकिल, 1 स्कूटी, कबूतर व 16710 रूपये की नगदी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि इसी मामले में लिप्त 25-30 लोगों की धर पकड़ जारी है। जानकारी के अनुसार एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे। 

वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में गत देर सांय पुलिस को जानकारी मिली कि इमरान उर्फ मान्ना व मोबीन दूधिया निवासीगण ग्राम खतौली गुर्जर थाना गागलहेडी अपने घर पर लोगों को एकत्रित कर कबूतर उड़ाकर रूपये की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खिलवाना के आदी हैं। इन लोगों का एक संगठित गिरोह है और ये लोग लोगों को उकसाकर अनैतिक कार्य करवाते हैं। 

सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो मौके से सुऐब, अकबर, कौशिक, दानिश, साबाज अली, मोनू, मोनू, नितिन शर्मा, शहंशाह, रिफाकत, नासिर, आलिम व दीपक कुमार मौके पर मिले जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 अदद पिंजरा मय कबूतर व 2 सीरिंज व 6 छतरी व 16710 रु0 नकद व 15 मोटर साइकिल व 1 स्कूटी सीज शुदा अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट सहित मकान इमरान उर्फ मान्ना ग्राम खतौली गुर्जर से गिरफ्तार किये गये। जिसके सम्बन्ध में थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0 142/22 धारा 3/4 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया तथा 25-30 अभि0 नाम पता अज्ञात मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश जारी है। अभियुक्तो को मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

ये हुए गिरफ्तार-सुऐब पुत्र इसराइल नि0 ग्राम रंगैल थाना गागलहेडी, अकबर पुत्र अब्दुल हमीद नि0 सरदाहेड़ी थाना फतेहपुर,कौशिक पुत्र पवन नितिन शर्मा पुत्र कैलाश चन्द नि.गण ग्राम बेहड़ा सन्दल सिंह थाना फतेहपुर, दानिश पुत्र परवेज नि0 सुन्हेटी खड़खड़ी थाना गागलहेड़ी, साबाज अली पुत्र मौहम्मद सलीम नि0 ग्राम चुन्हेटी गाढ़ा थाना रामपुर मनि., मोनू पुत्र सत्तार नि0 ग्राम जरनेर थाना फतेहपुर,मोनू पुत्र मेनपाल नि0 ग्राम साखन कला थाना देवबन्द, शहंशाह पुत्र महबूब, रिफाकत पुत्र सलीम, नासिर पुत्र अब्दुल मालिक, नि.गण बलियाखेड़ी थाना गागलहेड़ी, आलिम पुत्र सरीम नि0 ग्राम खतौली गुर्जर थाना गागलहेड़ी, दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार नि0 मानकमजरा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

ये हुए फरार-इमरान उर्फ मान्ना पुत्र बुन्दू , मोबीन दूधिया पुत्र सलीम उर्फ तोता नि0 गण ग्राम खतौली गुर्जर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर, नफीस पुत्र यूसुफ नि0 ग्राम रंगैल थाना गागलहेड़ी, मोहसीन पुत्र फुरकान नि0 ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर। पुलिस टीम में थाना प्रभारी गागलहेडी सुबे सिंह, एसएसआई नवीन कुमार सैनी, आरक्षी अजय राठी, विनित तोमर, विकास सरोहा, प्रताप सिंह, कौशल कुमार, रविन्द्र सिंह, नरेश कुमार रहे।