शर्मा ने बताया कि तीनों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर बच्चे का शव उसी दिन बरामद किया गया। उसके शरीर पर चाकू के जख्म के निशान मिले। शर्मा के अनुसार, पूछताछ के दौरान प्रियांशु ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने चाचा से 15 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिल कर पूरी साजिश रची थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियांशु बच्चे को खेलने के बहाने नोएडा सेक्टर 54 ले गया और जब बच्चे ने घर जाने की जिद की तब तीनों आरोपियों ने कपड़े से उसका मुंह बांध दिया।
पुलिस के मुताबिक, उसके बाद भी जब लड़के ने भागने की कोशिश की तब आरोपियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी एवं बोरी में शव डालकर उसे झाड़ी के पीछे रख दिया। पुलिस के अनुसार तीनों ने शव को छिपाकर अज्ञात नंबर से बच्चे के पिता को फोन करने एवं उनसे फिरौती मांगने की योजना बनायी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है।