हिस्ट्रीशीटर सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 04 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद

ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। दिये गये निर्देश के क्रम में थाना बिसवां व इमलिया सुल्तानपुर की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान कुल 04 अभियुक्तों को चार अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना बिसवां द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गण शातिर एवं अभ्यस्त अपराधी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं व एक अभियुक्त थाना बिसवां का मजारिया हिस्ट्रीशीटर(एच.एस.न. 3043A) भी है।  विवरण निम्नवत  है- थाना बिसवां द्वारा 03 अवैध तमंचा/कारतूस सहित 03 शातिर अपराधी गिरफ्तार- थाना बिसवां पुलिस टीम (उ0नि0 शशांक पाण्डेय, उ0नि0 रामचंद्र यादव, हे0का0 सत्येन्द्र बहादुर सिंह, हे0का0 प्रहलाद कुमार, का0 समरजीत, आरक्षी नदीम, का0 गौरव कुमार, का0 सचिन कुमार) द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों 1-आसिफ पुत्र  मंगू 2-जुम्मन पुत्र नसीर अली 3- मो0 आजम पुत्र जाबिर नि0गण ग्राम क्योटिवादुल्ला  थाना बिसवां सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनके पास से  कुल 03 अदद तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 128/22, 129/22, 130/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त शातिर अपराधी है जिनमें अभियुक्त जुम्मन उपरोक्त गोवध/अवैध शस्त्र/चोरी  जैसे  विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहा है तथा थाना बिसवां का मजारिया हिस्ट्रीशीटर(एच.एस.न. 3043A) भी है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत  हैं।