चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के मार्गदर्शन में उ0नि0 मानसिंह यादब थाना मारकुण्डी तथा उनकी टीम द्वारा सूचना के 16 घण्टे के अन्दर 02 चोरों को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किये गये 18,800/- रुपये बरामद किये गये। उल्लेखनीय है कि दिनाँक 29.03.2022 को समय दोपहर लगभग 02 बजे थाना मारकुण्डी में बादिया ललिता पत्नी सीताराम कोल निवास करौंहा थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गयी कि 02 व्यक्तियों ने रात्रि में उनके घर से 20,000/- रुपये चोरी कर लिये हैं।
इस सूचना पर थाना मारकुण्डी में मु0अ0सं0 16/22 धारा 457/380 भादबि0 पंजीकृत किया गया कर उक्त मुकदमें की बिबेचना :एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 मानसिंह यादव को निर्देशित किया गया। उ0नि0 मानसिंह यादब तथा उनकी टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये आज दिनांक 30.03.2022 को समय करीब सुबह 06 बजे अभियुक्त 1. शीलू पुत्र राजू 2. सुदर्शन पुत्र श्यामसुन्दर निबासीगण करौंहा थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 18,800/- रुपये बरामद किये गये। पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दोनों लोगों ने मिलकर श्रीमती ललिता के घर से रात्रि में 20,000/- रुपये चोरी किये थे, जिसमें से 1200/- रुपये हम दोनों ने खाने पीने में खर्च कर दिये है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के रुपयों की बरामदगी के सम्बन्ध में उपरोक्त मुकदमें में धारा 411 भादवि के बढ़ोत्तरी की गयी। इस प्रकार सूचना के 16 घण्टे के अन्दर 02 चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के 18,800/- रूपये बरामद किये।
अभियुक्तों का विवरण :
1. शीलू पुत्र राजू 2. सुदर्शन पुत्र श्यामसुन्दर निवासीगण करौंहा थाना मारकुण्डी जनपद चित्रकूट
बरामदगी:
चोरी के 18,800/- रुपये
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. उ0नि0 मानसिंह यादब थाना मारकुण्डी
2. आरक्षी अमित सिंह
3. आरक्षी उमेन्द्र त्रिपाठी
4. आरक्षी संजय कुमार