चेकिंग के दौरान 02 अवैध चाकू के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ कोतवाली । उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया चौकी प्रभारी सिविल लाइन उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह कर्मचारीगण द्वारा चेकिंग के दौरान न्यायनगर बंधा से 02 नफर अभियुक्त मो0 आसिफ पुत्र फिरोज अहमद निवासी 34/402 काशीराम आवास जाफरपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ व मो0 अफरान पुत्र परवेज नि0 55 कोट मोहल्ला बनारसी होटल के बगल में थाना कोतवाली आजमगढ़  को समय 13.05 बजे गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 01- 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 115/22 व 116/22 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।