माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए कप्तान बिस्माह मारूफ ने 78 रन की पारी खेली थी, जबकि 53 रन आलिया रियाज ने बनाए थे। इनके अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाईं। ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 विकेट एलाना किंग को मिले।
वहीं, 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 34.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 72 रन की पारी ओपनर एलिसा हीली ने खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 35 रन की पारी खेली। 34 रन रचेल हायनेस ने बनाए। एलिस पैरी 26 और बेथ मूनी 23 रन बनाकर नाबाद नहीं हुए। पाकिस्तान के लिए ओमैमा सोहेल 2 विकेट चटकाए और एक विकेट नश्रा संधू को मिला। पाकिस्तान की टीम के प्रमुख गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाए।