ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल का टिक हासिल करने वाली पहली दो टीमें बन गई है। ऑस्ट्रेलिया को अभी तक इस वर्ल्ड कप में कोई भी टीम नहीं हरा पाई है, वह 6 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, उन्हें आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 6 में से 4 मैच जीते हैं। साउथ अफ्रीका का आखिरी मैच भारत से 27 मार्च को है।
भारत 6 में से तीन मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, वहीं इंग्लैंड 5 में से 2 मैच जीतकर 5वें स्थान पर है। इंग्लैंड का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जारी है। इंग्लिश टीम वह मैच जीतकर 6 प्वॉइंट्स के साथ भारत की बराबरी कर लेगी, मगर नेट रन रेट के आधार पर दोनों टीमों के पायदान तय किए जाएंगे। इंग्लैंड का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है और वह ये मैच जीतकर सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं भारत को साउथ अफ्रीका को किसी भी हाल में हराना होगा। भारत अगर वह मैच हारता है तो टूर्नामेंट में उनका सफर वहीं समाप्त हो जाएगा।
मेजबान न्यूजीलैंड 6 में से 2 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में 6ठें स्थान पर है। अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच जीतती है और भारत व इंग्लैंड के अपने-अपने आखिरी मैचों में हार मिलती है तो भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड तीनों टीमों के 6 अंक हो जाएंगे और नेट रन रेट के आधार पर एक टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर ऐसा होता है तो वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली तीसरी टीम होगी। बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों टीमों ने अभी तक खेले 5 मैचों में से सिर्फ एक ही जीत हासिल की है। ऐसे में सेमीफाइनल का टिक मिलना उन्हें काफी मुश्किल है।