नजमुल ने कहा कि अगर शाकिब आईपीएल मेगा ऑक्शन में बिक जाते तो क्या तब भी वे ब्रेक लेने की मांग करते? उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि शाकिब की मांग तब सही होती अगर वे चोटिल होते या उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं होती। अगर ऐसा होता तो शाकिब अपना नाम आईपीएल ऑक्शन के लिए नहीं देते, लेकिन उन्होंने ऐसा किया। अगर शाकिब को आीपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला होता, तो भी क्या वे यही करते। अगर शाकिब राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलना चाहते, तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।
नजमुल ने कहा- शाकिब हमेशा ये नहीं कह सकते कि वो ये मैच नहीं खेलेंगे या वो मैच नहीं खेलेंगे। हम उन मामलों पर जरूर ढिलाई करते हैं, जिसमें हमें वाकई लगता है कि खिलाड़ी को ब्रेक की जरूरत है। पर खिलाड़ियों को भी यह समझने की जरूरत है कि वह एक प्रोफेशनल क्रिकेट में हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मजबूरन हमें कुछ ऐसे फैसले लेने होंगे, जो किसी को पसंद नहीं आएगा।
शाकिब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट दोनों सीरीज के लिए स्क्वॉड में चुना गया था। अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में हुई तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टी-20 सीरीज में शाकिब ने सिर्फ 74 रन बनाए और सात विकेट झटके। नजमुल ने कहा- मैंने सबको बता रखा है कि अगर वह कोई फॉर्मेट नहीं खेलना चाहते तो पहले ही जानकारी दे दें। हालांकि, ऐसा हो नहीं रहा है। यह सही नहीं है।