शुक्रवार को दोनों दिग्गज बतौर खिलाड़ी पहली बार एक-दूसरे से मिले। नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान विराट अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पास पहुंचे और उनके गले मिले। दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत हुई। लंबे समय तक साथ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके दोनों खिलाड़ियों की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। दोनों हमेशा आईपीएल के दौरान मौका देखकर एक-दूसरे से मिलते रहे हैं। पिछले सीजन में भी विराट और माही के बीच अच्छी बातचीत हुई थी। लेकिन तब दोनों अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे और अब एक खिलाड़ी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारतीय दिग्गजों की साथ की तस्वीर साझा की। तस्वीर में विराट और धोनी एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। आरसीबी ने इसके कैप्शन में लिखा, 'अभ्यास के दौरान सिर्फ दो दिग्गज'।
विराट हमेशा से धोनी को अपना प्रेरणास्रोत मानते रहे। दोनों के बीच हमेशा से एक अच्छा संबंध रहा है और आईपीएल में भी कई बार इसकी झलक देखने को मिली है। दिलचस्प यह है कि लंबे समय तक अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के कप्तान रहे धोनी और विराट में माही ने चार बार ख़िताब जीते लेकिन कोहली एक बार भी चैंपियन नहीं बन पाए। इस बार के आईपीएल में अब दोनों बतौर खिलाड़ी खेलेंगे तो ऐसे में चेन्नई की कमान रविंद्र जडेजा और बैंगलोर की कप्तानी फाफ डुप्लेसिस के हाथों में रहेगी। सीएसके और आरसीबी इस सीजन में पहली बार 12 अप्रैल को डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।