ICC Women's ODI Rankings: टॉप टेन में हुई स्मृति मंधाना की वापसी, 8वें पायदान पर पहुंचीं मिताली

आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो टॉप 10 में वापसी कर चुकी हैं। वहीं कप्तान मिताली आठवें पायदान पर आ गई हैं। पिछले तीन मैचों में भारत के लिए अच्छी पारियां खेलने वाली यास्तिका भाटिया को आठ स्थान का फायदा हुआ है और वो 39वें पायदान पर आ चुकी हैं। महिला वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली पहले पायदान पर बनी हुई हैं। वहीं बेथ मूनी दूसरे और लौरा वोलवार्ड्ट तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। गेंदबाजों में भारत की पूजा वस्त्राकर को 13 स्थान का फायदा हुआ है और वो 56वें स्थान पर आ गई हैं। स्मृति मंधाना ने पिछले तीन मैचों में 35, 10 और 30 रन की पारियां खेली थीं। रैंकिंग में उन्हें इसका फायदा मिला है और वो 663 अंकों के साथ एक स्थान ऊपर चढ़कर 10वें स्थान पर आ चुकी हैं।  

भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाली यास्तिका भाटिया को आईसीसी रैंकिंग में भी इसका फायदा मिला है। वो आठ स्थान के फायदे के साथ 39वें पायदान पर आ गई हैं। वहीं कप्तान मिताली राज को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर आ चुकी हैं। न्यूजीलैंड की ओमी सैटरवेट भी आठवें स्थान पर मौजूद हैं। मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 68 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गई थीं। 

बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 730 अंकों के साथ पहले और बेथ मूनी 725 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्डट्स तीसरे स्थान पर हैं। कंगारू कप्तान मेग लेनिंग 715 अंकों के साथ चौथे और रेचल 712 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 

गेंदबाजों में पूजा वस्त्राकर को फायदा

गेंदबाजों की रैंकिंग में पूजा वस्त्राकर को 13 स्थान का फायदा हुआ है और वो 56वें स्थान पर आ चुकी हैं। वहीं झूलन गोस्वामी को नुकसान हुआ है और वो सातवें स्थान पर आ चुकी हैं। हालांकि, इस टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले के साथ उपयोगी पारियां खेली हैं और वो ऑलराउंडर रैंकिंग में नौवें स्थान पर आ गई हैं। वहीं खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर होने वाली दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर आ चुकी हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी पहले पायदान पर बनी हुई हैं। उनके पास 773 अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की जेस जॉनसन 726 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं। 

दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज इस्माइल चौथे, कप्प पांचवें और खाका छठें स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं एलसी पेरी आठवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की निदा डार को पांच स्थान का फायदा हुआ है और वो 24वें स्थान पर आ गई हैं।