उनका हरफनमौला प्रदर्शन वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर को शीर्ष स्थान से हटाने के लिए काफी था, जिन्होंने फरवरी 2021 से इस पर कब्जा किया था। इससे पहले जडेजा शीर्ष स्थान पर अगस्त 2017 में सिर्फ एक सप्ताह के लिए आए थे। भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 222 रन से जीता । जडेजा को 'प्लेयर आफ द मैच ' चुना गया था। आईसीसी ने एक बयान में कहा,''रविंद्र जडेजा का श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा। इसकी बदौलत वह आईसीसी पुरूष खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए।''
पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के सर्वोच्च टेस्ट रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं।विराट कोहली ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप- 5 में जगह बना ली है। वह 763 रेटिंग के साथ नंबर 7 से नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर दो पर बरकरार हैं।
फुल टाइम कप्तान बनने के बाद पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे रोहित शर्मा ज्यादा रन नहीं बना सके और इस वजह से वह छठे स्थान पर खिसक गए हैं। इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मोहाली टेस्ट में 96 की धमाकेदार पारी के बाद शीर्ष 10 में पहुंच गए। पंत 723 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं।
मेजबान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी टेस्ट में बल्लेबाजों के लिए रनों का अंबार लगाने का सुनहरा मौका था और पाकिस्तान के इमाम उल हक दोनों पारियों में शतक लगाकर 477 अंकों के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 63 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।